Dhanbad Chowkidar Bharti Result : झारखंड चौकीदार सीधी भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2024 को लेकर डीसी ऑफिस धनबाद के द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी किया गया है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया हुआ था तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योकि धनबाद चौकीदार भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
जैसा कि आपको पता होगा इस चौकीदार भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी धनबाद के द्वारा 29 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। जिसके पश्चात शारीरिक माप एवं जांच हेतु भी आयोजन किया गया था और अब औपबंधिक रूप से सफल अभ्यर्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया गया है।
अगर आपने भी सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूर्ण करते हुए सभी प्रकार के जाँच में सफलता हासिल किया है, तो आप भी अपना रिजल्ट धनबाद के ऑफिसियल वेबसाइट dhanbad.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हो। आप चाहो तो यहाँ से भी अपना रिजल्ट देख सकते हो।
( https://cdn.s3waas.gov.in/s337f0e884fbad9667e38940169d0a3c95/uploads/2025010460.pdf )
Dhanbad District Official Website | Click Here |
---|---|
NewsJH.in - Home Page | Click Here |
إرسال تعليق