Ration Card eKYC Status Check : राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें - सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पढ़ें।

Ration Card eKYC Status Check Jharkhand : सभी राज्य सरकार के जैसा ही झारखंड सरकार के द्वारा भी अब राशन कार्ड ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही Ration Card eKYC कराने का अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित भी कर दिया गया है। इस तारीख से पहले - पहले सभी को अपने राशन कार्ड का ई-केवाईसी करा लेना चाहिए।


और जिन्होंने ई - केवाईसी करवा लिया है, वे Aahar Jharkhand के ऑफिसियल वेबसाइट से Ration Card eKYC Status Check करके जान सकते हैं की आपका ई-केवाईसी हुवा है या नहीं और टेंशन फ्री हो सकते हैं। राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करना है, उसकी जानकारी इस लेख को पढ़कर पा सकते हो।

Ration Card eKYC Status Check : राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें - सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पढ़ें।


Ration Card eKYC Status Check Jharkhand : राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस कैसे चेक करें ?

राशन कार्ड ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए Aahar Jharkhand के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट  करना है।


वेबसाइट खुलने के पश्चात 'लाभुक के कार्ड की जानकारी' वाले ड्रॉप डाउन मेनू से 'राशन कार्ड विवरण' पर क्लिक करना है।

Ration Card eKYC Status Check Process
Credit- aahar.jharkhand.gov.in


जैसे ही क्लिक करोगे अगले पेज पर राशन कार्ड बेनिफिशियरी सर्च वाला पेज खुलकर आ जाएगा।


इस पेज में कार्ड डिटेल सर्च करने का दो तरीका है पहला तो ये कि सभी डिटेल को भरकर जैसे जिला, ब्लॉक, गाँव, कार्ड प्रकार.. और दूसरा ऑप्शन है राशन कार्ड नंबर डालकर चेक करना।


हम यहां पर दूसरा ऑप्शन के द्वारा सर्च करने वाले हैं। इसके लिए राशन कार्ड नंबर डालकर दिखाए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

Ration Card eKYC Status Check Process
Credit- aahar.jharkhand.gov.in


जैसे ही क्लिक करोगे आपका राशन कार्ड डिटेल्स eKYC Status के साथ खुलकर आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

Ration Card eKYC Status Check Process
Credit- aahar.jharkhand.gov.in


आपके राशन कार्ड में  जिन भी लाभुकों का ई-केवाईसी हो चुका है, उनके नाम के सामने ई-केवाईसी स्टेटस में Yes  लिख आएगा। साथ ही जिन व्यक्तियों का ई केवाईसी नहीं हुआ है उनके नाम के सामने ई केवाईसी स्टेटस में No लिखा आएगा।


इस प्रकार से आपने अपना Ration Card eKYC Status Check कर लिया। अगर आपका राशन कार्ड ई-केवाईसी नहीं हुवा है तो जल्दी से करा लें।


Aahar Jharkhand Official Website Click Here
NewsJH.in - Home Page Click Here

Post a Comment

أحدث أقدم