नवोदय की प्रवेश परीक्षा में पकड़ाये दो फर्जी परीक्षार्थी, दोनों बिहारी, फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़

धनबाद, झारखण्ड :- टुंडी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में आयोजित नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो नाबालिक फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया.


नवोदय की प्रवेश परीक्षा में पकड़ाये दो फर्जी परीक्षार्थी, दोनों बिहारी, फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़


दोनों फर्जी परीक्षार्थी बिहार के रहने वाले हैं। पकड़े गये छात्रों ने बताया कि एडमिड कार्ड व आधार कार्ड में फोटो बदल कर उन्हें परीक्षा में शामिल कराया गया था।


 पकडे गए फर्जी छात्रों ने बताया कि बक्सर के एक प्राइवेट शिक्षक उदय कुमार ही इस मामले का मुख्य सरगना है। 


फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 


पहला फर्जी परीक्षार्थी - सुधांशु कुमार (रोल नंबर 2872266)  के बदले समीर कुमार यादव जो बेनागड़िया का छात्र है,  परीक्षा दे रहा था, जो बक्सर बिहार का रहने वाला है। 


दूसरा फर्जी परीक्षार्थी -  हिमांशु प्रधान (रोल नंबर 2872333) के बदले परीक्षा देने वाल छात्र नीतीश कुमार है जिसकी उम्र  16 वर्ष, पिता वीरेंद्र चौधरी, गांव दमडीहा, थाना दावत, जिला रोहतास  बिहार को पकड़ा गया।


फिलहाल दोनों छात्रों को टुंडी थाना में रखा गया है।


Navodaya Vidyalaya Official Website Click Here
NewsJH.in - Home Page Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post