झारखण्ड : मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ी अपडेट आ रही है। कल आनी 6 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मैया सम्मान योजना के लाभुकों को पांचवी और छठी किस्त का पैसा एक साथ कुल ₹5000 भेजेंगे।
इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कल प्रेस कांफ्रेंस करके बताया की झामुमो अपने किए हुए वायदे को पूरा कर रही है। और जो मइया योजना को लेकर वायदा किया गया था कि दिसंबर महीने से ₹2500 का क़िस्त दिए जाएंगे उसे पूरा करने के लिए कल आणि 6 जनवरी को ₹2500 का किस्त जारी करेंगे, जो की दिसंबर महीने में जारी होना था इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो जनवरी माह का छठा किस्त है वह भी कल ही जारी किया जाएगा आनी की कल ₹5000 रूपये सभी मैया समान योजना के लाभुकों के खाते में जमा हो जाएंगे।
इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे पैसे -
जिन भी महिलाओं ने अपना बैंक अकाउंट में डीबीटी लिंक नहीं करवाया है उनके खाते में मैया योजना का पैसे जाने की उम्मीद कम है। क्योंकि जब मैया सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करवाया जा रहा था उस समय यह उसमे उल्लेखित था की दिसंबर के बाद सभी लाभुकों के खाते में पैसे डीबीटी माध्यम से यानि की आधार के द्वारा ही भेजे जायेगे।
ऐसे में अगर आपका आधार डिबिटी सीडिंग नहीं है तो जल्दी से अपना बैंक जाकर Aadhar DBT Seeding करवा लें।
Maiya Samman Yojana Official Website | Click Here |
---|---|
NewsJH.in - Home Page | Click Here |
Post a Comment